चांडिल। अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा में 45 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर कार्तिक भुइंया उर्फ खेपा भुइंया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कार्तिक भुइंया के भाई ने देखा की वह घर में फंदे से झूल रहा है। सूचना मिलने पर चौका पुलिस चावलीबासा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।