ADL सोसाइटी चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है जिसको लेकर मज्जी रवि एंड टीम साकची स्थित बारी मैदान क्लब में बैठक कर रणनीति तैयार की टीम के महासचिव मज्जी रवि ने चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चुनाव में 4 टीमें भाग ली है जबकि प्रत्येक बार 2 टीमें ही ही रहती थी लेकिन इस वर्ष ईश्वर राव टीम के अलावा के गुरुनाथ राव की टीम और ए वेंकटेश्वर राव की टीम चुनाव में उतरी है 31 जुलाई के होने वाले चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए अब तक किए गए कार्यों के बारे में अपनी उपलब्धता जाहिर की मज्जी रवि ने कहा कि ADLस्कूल को कदमा में शिफ्ट करने से लेकर गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सुचारू रूप से संचालन में उनकी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि 31 को होने वाले चुनाव में उनकी टीम जीत दर्ज करती है तो नए भवन में व्यवधान उत्पन्न हुए हॉल को संपूर्ण कराएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि पूरे स्कूल को वातानुकूलित बनाने का भी उनका लक्ष्य है जो पूरे जमशेदपुर में एक मॉडल स्कूल के रूप में प्रचलित होगा उन्होंने विपक्षी टीम पर निशना साधते हुए कहा कि उनके विपक्ष में जिन लोगों ने भी टीम खड़ी की है उनका स्कूल के विकास और स्कूल के सुचारु रूप से संचालन में किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है इन्हीं बातों को लेकर 31 का चुनाव में उनकी टीम लोगों के बीच प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांगने की।