झारखण्ड राज्य मे छुपे प्रतिभा को निखारने हेतु ताज़ नाईट चैपटर नौ का आयोजन होने जा रहा है जिनके ऑडिशन इन दिनों चल रहे है .
राज्य के कई जिलों मे इनके ऑडिशन हो चुके हैँ, शनिवार को टेलको के रिक्रिएसन क्लब मे इसके ऑडिशन का आयोजन किया गया, वैसे ऑडिशन कल भी शहर के यूनाइटेड क्लब मे जारी रहेगा, प्रत्येक शहर मे लगभग 30 प्रतिभागियों का चयन सेमी फ़ाइनल राउंड के लिए किया जाना है, फ़ाइनल का आयोजन जमशेदपुर मे ही होगा जिसमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर परेश सर शामिल होंगे.