सावन की तीसरी सोमवारी पर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा भव्य श्रावण जलाभिषेक यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है.
इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान मंदिर कमिटी के सदस्यों ने दी, इन्होने कहा की यात्रा मे 25 हजार के करीब शिव भक्त शामिल होंगे, वहीँ सूर्य धाम परिसर को कलकत्ता के कारीगरों द्वारा सुसज्जित किया जा रहा है, वहीँ देवघर के तर्ज पर यहाँ श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अर्घा लगाने का कार्य किया गया है, वहीँ सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, ये तमाम कार्य मंदिर कमिटी के संरक्षक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के देख रेख मे संपन्न हो रहे हैँ.