देश के महान उद्यमी एवं पहले कमर्शियल पायलट रहे स्वर्गीय जे. आर. डी टाटा के 118 वी जयंती के मौके पर जमशेदपुर एंगेलिंग क्लब की ओर से एंगेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बेलडीह लेकिन मे किया गया.
वैसे हर वर्ष बेलडीह लेक, जयंती सरोवर एवं बारा लेक मे इसका आयोजन होता है जहाँ बड़ी संख्या मे शहर ओर बाहर से आये हुए प्रतिभागी शामिल होते है, लेकिन कोरोना काल के कारण केवल 50 शहरी प्रतिभागी के साथ बेलडीह लेक मे इसका आयोजन किया गया, जहाँ स्वर्गीय जे. आर. डी टाटा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रतियोगिता की शुरुवात की गई, सुबह छह बजे से लेकर लगातार शाम पांच बजे तक प्रतियोगिता चलेगी, जिसके बाद पुरस्कार वितरित किया जायेगा.