*जमशेदपुर /चाईबासा*
पश्चिमी सिंहभूम के काफी खूबसूरत पर्यटक स्थल और सारांडा के घने जंगलो से सटे किरुबुरु के सनसेट व्यूप्वाइंट एरिया, यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त की खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ती है।
सनसेट व्यूप्वाइंट एरिया से आप सुबह के सूर्योदय और शाम के सूर्यास्त के खूबसूरत नजारा को आप देख सकते हैं…वहीं बड़े संख्या में पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त को देखने के लिए झारखण्ड समेत,बिहार, उड़ीसा, बंगाल आदि राज्य से आते हैं,कहा जाता है जो भी पर्यटक यहां के नजारा को एक बार देखते हैं वह कभी भूलते नहीं, खास बात यह है कि सारंडा के घने जंगलों के बीच आपको अद्भुत नजारा और मनोरम दृश्य देखने को मिलता हैं।
वहीं सूर्योदय और सूर्यास्त की नजारा को देखने आए पर्यटक का कहना है कि यहां की सूर्योदय और सूर्यास्त की जो नजारा है वह काफी बेहद और खूबसूरत नजारा है।
*रिपोर्ट… विनोद केसरी जमशेदपुर*