जमशेदपुर मे सूर्य मंदिर कमिटी के द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी पर भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां जोरों पर है, मंदिर कमिटी के संरक्षक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री इसका कमान संभाल लिया है.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तमाम बस्ती इलाकों मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद पद यात्रा करते हुए बस्ती वासियों को इस जलाभिषेक यात्रा मे शामिल होने हेतु आमंत्रण दे रहे हैँ, गुरुवार को उन्होने बर्मामाइंस देव स्थान, लक्ष्मीनागर, देवनगर एवं कई अन्य बस्तियों का पैदल यात्रा करते हुए तमाम महिला एवं पुरुषों से जलाभिषेक यात्रा मे शामिल होने हेतु आमंत्रण एवं आग्रह किया. इस दौरान मंदिर कमिटी के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.