सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इसी कड़ी में जुगसलाई स्थित सार्वजनिक काली शिव मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों के बीच चित्रांकन और शंख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बाबा के श्रृंगार, चित्रांकन प्रतियोगिता,शंख प्रतियोगिता जैसे प्रतियोगिता का आयोजन कर छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ-साथ उन्हें धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास मंदिर कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, कक्षा 1 से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वही जानकारी देते हुए पुरोहित पंकज मिश्रा ने बताया कि बच्चों का उत्साह वर्धन, धार्मिक भावना से जोड़ते हुए उनके व्यक्तित्व के विकास के उद्देश्य से बच्चों के बीच सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।