जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत महाकालेश्वर शिव घाट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक शव को पानी में स्थानीय लोगों ने तैरता देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां जुगसलाई थाना प्रभारी दल बल के साथ नदी घाट पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी जिसके चेहरे पर चोट का निशान पाया गया है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है वही जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव शिव घाट से बरामद किया गया है जिसके चेहरे पर चोट का निशान पाया गया है उन्होंने बताया कि शव की पहचान नही हो पाई है,फिलहाल शव को कब्जे में लेकर हर बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।