जमशेदपुर: विचौलिया नें खा लिया पैसा नहीं बना प्रधानमंत्री आवास,लाभुक के परिजन नें विधायक संजीव सरदार और पोटका के बीडीओ को शिकायत किया।
बताया जा रहा है कि पोटका प्रखंड के पोडा तेंतला पंचायत के सुखनी कोचा का मामला हैं जहाँ नाचनी मुण्डा नामक महिला का प्रधानमंत्री आवास बनने के लिए आया था,लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी आवास बना नहीं, वहीं स्थानीय विचौलिया गोपाल ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के नाम में पैसा ठग लिया हैं,वहीं लाभुक के परिजन नें बीडीओ और विधायक से शिकायत की हैं।
वहीं लाभुक का परिजन का कहना है कि स्थानीय ब्यक्ति गोपाल ने दो ट्रैक्टर इंटा गिरा कर पूरा पैसा हमसे ठगी कर लिया हैं। लेकिन प्रधानमंत्री आवास बना नहीं।
*रिपोर्ट…. विनोद केसरी जमशेदपर 9431906113*