चांडिल। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के चांडिल इकाई के अध्यक्ष मंसाराम उरांव के अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर चांडिल में बैठक किया। चांडिल प्रखंड मनरेगा संगति सचिव जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा निर्णय लिया गया है की आगामी 1 अगस्त को मनरेगा कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करेंगे इसके अलावा 8 अगस्त को ग्रामीण विकास मंत्री की रांची स्थित आवास का घेराव करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर चितरंजन मांझी, कार्तिक महतो, लक्ष्मीकांत मांझी सहित कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।