मुरहू थाना क्षेत्र के पंचघाघ स्थित घुनसू डोभा से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था। इस संबंध में 16 जुलाई को मुरहू थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया गया था। जिसके तहत बांदे गांव निवासी सुलेमान डोडराय ने अपनी माता सिबलीना डोडराय की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से निर्वस्त्र कर पंचघाघ स्थित घुनसू डोभा में फेंकने का जिक्र प्राथमिकी में किया था।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खूंटी एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अनुसंधान के क्रम में सिबलीना की हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या में शामिल कामडारा थाना अंतर्गत अरहरा से कांड में लिप्त कुल 2 अपराधकर्मियों को हिरासत में लिया जिसमें 20 वर्षीय कमडारा थाना क्षेत्र का अरहरा निवासी अमर तोपनो और पंचघाघ गांव निवासी 22 वर्षीय तुड़कू उर्फ संजीत ओड़ेया शामिल है। जानकारी के अनुसार मृतका हत्यारों की गांव की भाभी लगती थी। हत्या में शामिल दोनों युवकों ने महिला को पंचघाघ घुमाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में दुष्कर्म की घटना सार्वजनिक होने के डर से पत्थर से कूचकर महिला की हत्या कर दी। फिर साक्ष्य छुपाने की नीयत से निर्वस्त्र कर मृतक महिला को डोभा में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा हुआ कपड़ा और मृतका का कपड़ा बरामद किया है।
छापामारी टीम में एसडीपीओ अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी पुअनि. पंकज कुमार दास, पुअनि. लक्ष्मण चौधरी, पुअनि. दिगंबर पांडेय और सशस्त्र बल मुरहू शामिल थी।