जमशेदपुर: संथाली भाषा मे शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रसिक्षित शिक्षको नें किया बैठक…कहा हमारी मांग सरकार पूरी नहीं करती हैं तो जल्द आंदोलन किया जाएगा।
वहीं संथाल स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले आज प्रसिक्षित शिक्षको का बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे संथाली भाषा और स्कूल में पढ़ाई को लेकर विचार विमर्श किया गया…. वहीं इस संबंध में प्रसिक्षित शिक्षक सरस्वती टुडू नें कहा की हाई स्कूल और 10+2 मे संथाली भाषा की शिक्षक की नियुक्ति किया जाय,महाविद्यालय मे संथाली भाषा की शिक्षक नियुक्ति हो,कस्तूरबा एवं नबोदय विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति किया जाय,आदि हम सरकार की मांग किये हैं,और जल्द शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे,यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती हैं तो जल्द आंदोलन भी किया जाएगा।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*