विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर जिला इकाई के द्वारा विगत दिनों राजधानी रांची मे महिला पुलिस पदाधिकारी की हत्या मामले मे राज्य के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौँपते हुए महिला पुलिस पदाधिकारी संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा देने की मांग की.
इस दौरान इन्होने कहा की महिला पुलिस पदाधिकारी संध्या टोपनो गौ तशकरों के खिलाफ अभियान चला रही थी और उनकी हत्या गौ तशकरों ने की है, मृतक को शहीद का दर्जा राज्य सरकार को देना चाहिए, साथ ही झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती इलाकों से गौ तशकारी हो रही है, जिसपर रोक लगनी चाहिए, साथ गौ हत्या निषेध के क़ानून को सख्ती से लागु करने की मांग इन्होने राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है.