एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद पर जीत दर्ज होते ही भाजपाइयों ने देश भर मे जमकर खुशियां मनाई, जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय में जिले और प्रदेश स्तर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहाँ लड्डू वितरण एवं आतिशबाज़ी कर सभी ने अपने खुशी का इज़हार किया
द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15 वे राष्ट्रपति के रूप में जीत हासिल की है उनके जीत की खुशी में हर तरफ जश्न का माहौल है क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जनजाति वर्ग से महिला उम्मीदवार ने राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल किया है पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी आम लोगों के साथ-साथ भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय में सांसद की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि समेत पार्टी कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर जश्न मनाते नजर आए, वही जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति श्रेणी से राष्ट्रपति पद पर काबिज होना देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने बताया कि इसी खुशी में सारे लोग जश्न मना रहे हैं।