गालूडीह में दूसरा टोल प्लाजा के निर्माण के विरोध में विधायक रामदास सोरेन अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर

Spread the love

एनएच 33 स्थित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह में दूसरा टोल प्लाजा का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। उधर 32 किलोमीटर की दूरी पर दो टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है ।जिसको लेकर आज घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे। विधायक रामदास सोरेन का कहना है की एनएचआई गलत तरीके से लोगों का दोहन करना चाहती है ।जबकि नियम है इस 60 किलोमीटर के बाद दूसरा टोल प्लाजा बने ।लेकिन नियम को ताक पर रखकर एनएचआई ने मात्र 32 किलोमीटर पर दूसरा टोल प्लाजा का निर्माण कर दिया है जो कि गैर कानूनी हैं।वैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धरना के माध्यम से एनएचआई को यह चेतावनी दी कि अगर दूसरा टोल प्लाजा का निर्माण पूरा होने के बाद पैसा वसूलना शुरू किया तो इसका परिणाम भुगतना होगा और ना तो गांव वाले पैसा देंगे और ना ही जमशेदपुर की जनता दोनों टोल प्लाजा प्लाजा पर पैसा देगी ।अगर कोई व्यक्ति जमशेदपुर आता है तो उसे दो टोल प्लाजा पार करना पड़ेगा ऐसे में कैसे वह गरीब जिला मुख्यालय पहुंचेगा यह अपने आप में सोचने की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *