जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र ने सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई जहाँ एक ट्रक ने मालवाहक ऑटो को अपने चपेट मे ले लिया, जिसमे दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए.
बर्मामाइंस गोलचक्कर के समीप मिक्सिंग प्लांट के निकट ये दुर्घटना घटित हुई जहाँ नो पार्किंग क्षेत्र मे खड़े एक कन्टेनर के पीछे से आ रहे ट्रक ने मालवाहक ऑटो को अपने चपेट मे ले लिया, ऑटो इस घटना मे खड़े कन्टेनर के निचे जा घुसी जिससे ऑटो मे सवार चालक और खालासी ऑटो के भीतर फँस गए, वहीँ मौके पर मौजूद लोगों ने काफ़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, मौके पर पुलिस भी पहँची, हलाकि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश मे जुट गई है.