सावन माह के पहले सोमवारी पर आम और खास लोग शिवालय पहूंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते नजर आये, राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर राज्य वासियों के कल्याण की कामना की.
पहली सोमवारी पर मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ उलियान स्थित बाबा विशेश्वर शिव मंदिर पहुँचकर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किये, इस दौरान उन्होने राज्य वासियों के कल्याण की कामना बाबा से की, उन्होंने कहा की सावन का महीना काफ़ी पवित्र होता है और बाबा भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाये रखें ताकि हमारा राज्य और देश खुशहाल हो सके.