जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित रिवर व्यू पम्प हाउस के समीप एक चोर की जबरदस्त पिटाई स्थानियों के द्वारा की गई, चोर एक ख़डी गाड़ी से सामानो की चोरी कर रहा था.
बताया जाता है की पम्प हाउस के पास एक डिलीवरी वाहन ख़डी थी जिसपर चोर अपना हाथ साफ कर रहा था, वहां मौजूद ट्रक ड्राइवरों एवं राहगीरों ने चोर को रेंगे हाथों चोर को पकड़ लिया लिया जिसके बाद उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, वैसे यहाँ सड़क किनारे बड़ी संख्या मे ट्रक एवं ट्रेलर खडे होते है और लगातार उनसे सामानो की चोरी होती है, ऐसे मे अंदाजा लगाया जा रहा है की इसी तरह के चोर और उनके गिरोह मिलकर ऐसे चोरी के घटनाओं को अंजाम देते हैँ.