सरायकेला जिला कांड्रा थाना अंतर्गत हाईवा बालू लोड खनन वाहन संख्या – SK01D2792 को जप्त किया राज्य में अवैध बालू खनन पर रोक के बाद भी बालू माफिया का खेल जारी है तमाम प्रशासनिक शक्ति के बाद भी बालू माफिया सक्रिय है यही कारण है कि बालू 4 गुना अधिक कीमतों पर बिक रहे हैं रविवार सुबह कांड्रा थाना गश्ती दल ने चौका कांड्रा मार्ग से हाईवा को बालू परिचालन करते दबोचा चालक से कागजात की मांग करने पर नहीं दिखाया गया जिसके बाद पुलिस ने हाईवा सहित चालक को हिरासत में ले लिया है वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है वैसे अहम सवाल यह है कि आखिर तमाम बंदिशों के बाद भी कैसे बालू माफिया इतनी हिमाकत जुटा रहे हैं चमकता भारत प्रेस ने जब थाना प्रभारी को दूरभाष से जानकारी ली उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए हमने गम्हरिया अंचल अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिए हैं अब अंचल अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं इसमें देखा जाय रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340