चांडिल। राष्ट्रीय राजमार्ग 33 चौका थाना के समीप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एनएच किनारे वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ईंचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो मुख्य रूप से उपस्थित थी। एनएचएआई के पदाधिकारी ए के मिश्रा ने कहा पूरे ईंचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के एनएच 33 किनारे 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ए के मिश्रा ने कहा गाइडलाइन के हिसाब से एनएच पर डायवर्सन बनाया जाएगा। पेट्रोल पंप एवं होटल और ढाबों के सामने अवैध सड़क के बीचो-बीच कटिंग कटिंग पर उन्होंने कहा एक अभियान चलाकर इन सभी कटिंग को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में चलाया जा रहा है चांडिल से दुबराजपुर में वृक्षारोपण करना भी उसी का एक पार्ट है। इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा वृक्षारोपण से पर्यावरण को लाभ मिलेगा। इस मौके पर अधिवक्ता लालबाबू, काबलु महतो, राहुल वर्मा, कृष्णा किशोर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी कि रिपोर्ट।