चांडिल डैम रोड पोस्ट ऑफिस के समीप जालान फाइनेंशियल सलूशन का हुआ उद्घाटन

Spread the love



जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल


चांडिल। चांडिल डेम रोड पोस्ट ऑफिस के समीप जेएफएस जालान फाइनेंशियल सलूशन कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया। चांडिल जैसे छोटे शहर में इस तरह फाइनेंस कंपनी का ऑफिस पहली बार खुला है। जेएफएस का ऑफिस खुल जाने से यहां के लोगों को आईटी रिटर्न, जीएसटी, मोटर इंश्योरस, हेल्थ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस के साथ साथ लोगों का बीमा म्यूच्यूअल फंड शेयर बाजार (इक्विटी , करंसी एवम कमोडिटी ) जैसे कार्य भी किए जाएंगे। जेएफएस ऑनर अमन जालान ने कहा जेएफएस के कार्यालय में शेयर, बीमा बेचने के साथ-साथ ही उनका ग्राहकों से रिश्ता खत्म नहीं होता है। वे अपना ग्राहकों को पॉलिसी का क्लेम दिलाने को लेकर भी हमेशा तत्पर रहेंगे। उनका मानना है कि हर इंसान की जरूरतें अलग है और वो अपने अनुसार ही पॉलिसी या निवेश करे ना की एजेंट्स जो बेचना चाहे उसके अनुसार। उनका प्रयास है की चांडिल आर्थिक स्वतंत्रता की ओर अग्रसर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *