जमशेदपुर मे झामुमो युवा मोर्चा के द्वारा साकची गोलचक्कर पर हेमंत सरकार द्वारा पुराना पेंशन योजना को लागु करने एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए जाने की खुशी मे लड्डू वितरण किया.
बता दे की हेमंत सरकार ने विगत दिनों पुराने पेंशन योजना को लागु करने हेतु प्रस्ताव लाया, वहीँ एक साथ दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया, इसकी खुशी झामुमो के द्वारा मनाई जा रही है, लड्डू वितरण कर रहे झामुमो युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा की झारखण्ड की सरकार जानता से किये गए वादों को पूर्ण कर रही है, जिससे झामुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता ख़ुश है और लड्डू का वितरण कर इसका इज़हार कर रहा है, आगामी दिनों मे झारखण्ड सरकार इसी प्रकार राज्य का विकास करेगी.