श्रावण मास मे जमशेदपुर के सूर्य धाम परिसर मे आयोजित होने वाले कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर सूर्य मंदिर कमिटी के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जहाँ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर कमिटी के संरक्षक रघुवर दास उपस्थित रहे.
वैसे कोरोना काल के कारण दो वर्षो से ये यात्रा बंद थी, इस बार फिर से ये यात्रा बारिडीह हरी मंदिर मैदान से शुरू होंगी जहाँ नदी से तमाम श्रद्धालु कलश मे जल बोझ कर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य धाम परिसर पहूंचेंगे जहाँ सभी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर कमिटी के संरक्षक रघुवर दास इस यात्रा की अगुवाई करेंगे, इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को सूर्य मंदिर परिसर मे आयोजित की गई, जहाँ तमाम मण्डल से कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी की जिम्मेवारी यहाँ तय की गई.