चांडिल। ईंचागढ़ प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को विधायक सविता महतो का कदमा उलियान स्थित आवास पर मुलाकात कर चिमटीया, पातकुम, लेपाटांड, मैसाड़ा एवं तिरुलडीह पंचायत क्षेत्र के लाइफलाइन माने जाने वाले विभिन्न सड़कों का मरम्मती को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने ईचागढ़ से बुटगोड़ा, ईचागढ़ से लावा कुटाम, बाकलतोड़ीया से कारका, कारका से पाटपुर, आतारग्राम से कारकीडीह एवं पाटपुर से चितरी तक सड़क को मरम्मत व निर्माण करने का मांग किया है। उन्होंने कहा है कि ईचागढ़ पुल के पास सड़क में पानी भी आ जाते है जिससे अस्पताल एवं प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाती है जिसे निराकरण करते हुए तत्काल सड़को की मरम्मती करने का आग्रह किया है। वही विधायक सविता महतो ने आवास पहुंचे सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने पंचायत प्रतिनिधियों का आश्वासन देते हुए कहा कि इसमे से दो सड़क का स्वीकृति हो चुकी है और बाकी बचे सड़कों का जल्द ही स्वीकृति कराकर धरातल पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख गुरुपदो मार्डी, पातकुम पंचायत के मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, चिमटीया पंचायत के मुखिया अभिराम हेंब्रम, मैसाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सनिक मांझी, लेपाटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश उरांव, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित थे।