खुंटपानी प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में मटकोबेड़ा पंचायत के पीडीएस डीलर व ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 5 डीलरों में से दो डीलर ही बैठक में शामिल हुए। वहीं अनुपस्थित रहे अन्य तीन डीलरों को प्रखंड प्रमुख ने शॉकज किया। वही प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों का अनाज काटना कतई बर्दाश्त नहीं होगी। राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक महीना दी जाने वाली अनाज सही समय पर वितरण करें। वितरण में अनाज की कटौती ना करें। कार धारियों के साथ अच्छी तरह से समन्वय स्थापित कर वितरण करें। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई शिकायत करने का मौका ना दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि बीते दिन ग्रामीणों द्वारा प्रखंड कार्यालय का घेराव करना काफी दुर्भाग्य की बात है। ग्रामीणों ने पिछले दिनों कई पंचायत में राशन कम मिलने की बात कही है। जिसे संज्ञान में लेकर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जांच के दौरान पीडीएस डीलर द्वारा पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों का अब निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। और आगे भी होता रहेगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सीओ रवि कुमार आनंद, मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी समेत गांव के ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
