
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ पंचायत के पाटपुर गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से तलाब जीणोद्धार कार्य 73 लाख रुपए से अधिक की लागत से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तालाब जीणोद्धार निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता कि शिकायत ईंचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी को किया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का खुदाई ठीक से नहीं हो रहा है। चार से पांच फीट खुदाई करने के बजाय महज एक फीट खुदाई करके ही ठेकेदार अपना पल्ला झाड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा इन सब बातों को ठेकेदार को कहने पर ठेकेदार ग्रामीणों को ही धमकी दे रहे हैं। पाटपुर गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर ईंचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लिए और तालाब का भी निरीक्षण किया। जिला परिषद सदस्य ने कहा ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि के मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिला परिषद ने प्रशासन से सरकारी योजनाओं पर हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। इस मौके पर रविंद्र सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, श्यामल पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।