जमशेदपुर: पाठशाला दर्शन यात्रा की शुरुवात कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह नें पटमदा इंटर कॉलेज जल्ला से किया।
वहीं पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह नें इंटर कॉलेज के छात्रों से रूबरू हुए और छात्रों के पढ़ाई पर चर्चा किया वहीं छात्रों को कहा की आपको पढ़ाई करके किया बनना हैं ? किया तैयारी करना हैं और आईएस,आईपीएस कैसे आपको बनना हैं बारीकी से छात्र -छात्रों को बताया गया, उन्होंने यह भी कहा कृषि कर के भी एक किसान लाखो रुपया कमा सकते हैं।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*