जमशेदपुर: आज वर्ल्ड स्नेक डे हैं,वहीं अलग- अलग जगह से दर्जनो साँपो को रेस्क्यू कर दलमा के जंगलो मे छोड़ा गया, साथ ही साथ सांपो को बचाने का मुहीम भी चलाया गया।
बताया जा रहा है की धामन,नाग,पहाड़ी चिती,वुल्फ स्नेक,सेंड बोवा कुछ इसी प्रकार सांपों का आज रेस्क्यू किया गया था और सभी सांपो को दलमा की बिहड़ जंगल मे छोड़ा गया….वहीं स्नेक सेवर का कहना है यदि कभी किसी को सांप काटता है तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े सीधा हॉस्पिटल जाए अभी बरसात के सीजन में बहुत सारे सांप निकलते हैं भोजन की तलाश में घर में घुस आते हैं सांप हमारा पर्यावरण मित्र है,यदि आपके घर के आसपास सांप दिखता है तो उसे मारे नहीं किसी स्नेक सेवर को कांटेक्ट करें या फॉरेस्ट के पदाधिकारी को सूचित करें,हमारा टीम का मुख्य उद्देश्य सांप को भी बचाना है सांपों से इंसानों को भी बचाना है।
*रिपोर्ट….. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*