जमशेदपुर के भाजमो गोलमुरी मण्डल के द्वारा जन सेवा की भावना से 51 कावड़ियों के बिच कावड़ तथा सहयोग राशि का वितरण किया गया, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सभी कावड़ यात्रियों को कावड़ प्रदान किया.
गोलमुरी क्षेत्र मे निवास करने वाले युवाओं की टोली प्रत्येक वर्ष सावन के माह मे बाबा नगरी की ओर कूच करते हैँ, इस बार भाजमो गोलमुरी मण्डल की ओर से 51 कावाड़ियों को कावड़ एवं 501 रूपए की साहयोग राशि प्रदान की गई, विधायक सरयू राय यहाँ मुख्य अतिथि के रूप ने मौजूद रहे, उन्होंने कहा की पार्टी के गोलमुरी मण्डल के द्वारा शुरू किया गया यह पहल अनूठा है, कावड़ियों की सेवा भी बाबा भोले नाथ की सेवा है, हमारे परंपरा को ये सभी आगे बढ़ा रहे हैँ, ओर निरंतर ये सेवा आगे भी जारी रहेगी.