रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सैरात बाजार की भाड़ा निर्धारण जांच कमेटी में अपने एसोसिएशन के दुकानदारों को रखने की मांग के साथ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सैरात बाजार की भाड़ा निर्धारण जांच कमेटी में अपने एसोसिएशन के दुकानदारों को रखने की मांग उठाई है। इसको लेकर शनिवार को एसोसिएशन ने साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी विजया जाधव को ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन का कहना है कि सैरात बाजार के भाड़ा निर्धारण की 22 सदस्यीय जो कमेटी बनाई गई है, उसमें साकची बाजार का प्रतिनिधित्व नहीं है। साकची बाजार से 2 सदस्य लिए गए हैं, जबकि साकची बाजार का आकार सबसे बड़ा है। जमशेदपुर की 10 सैरात बाजारों में से 50 फीसद दुकानें साकची बाजार में हैं। इसलिए यहां के चार और दुकानदारों को कमेटी में जगह दी जाए। इसके लिए एसोसिएशन ने डीसी को 4 नाम भी सुझाए हैं। इनमें डालडा लाइन के दुकानदार और एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, कपड़ा लाइन के दुकानदार विनोद देसाई, बाटा चौक के दुकानदार नवीन श्रीवास्तव और मनिहारी लाइन के दुकानदार डॉक्टर मसूद अनवर अंसारी शामिल हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जब तक इन दुकानदारों को कमेटी में नहीं लिया जाता तब तक भाड़ा निर्धारण की समस्या हल नहीं हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *