बताया जाता है की स्वेता सिंह जो की बैंक कर्मी हैँ उनके साथ यह घटना घटी है, संध्या6 बजे के करीब सर्किट हाउस के गेट के सामने स्कूटी सवार दो युवकों के द्वारा श्वेता सिंह के लैपटॉप बैग और कान की बाली छीनने का प्रयास किया गया, छीनने के क्रम में उन्हें स्कूटी से गिरा दिया गया जिसमे स्वेता सिंह को गंभीर चोट आया ,यह घटना एसएसपी और डीसी के आवास से 50 मीटर की दूरी पर हुआ है,घटना के बाद बहुत देर तक वह सड़क पर बेहोश पड़ी रही लेकिन कोई पुलिस मौके पर नहीं पहँची, आस पास के निवासियों के द्वारा महिला को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल भेजवाया गया, बता देन की श्वेता सिंह सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मधुसूधन टावर निवासी है और वो ड्यूटी से निकलकर घर की ओर जा रही थी जहाँ बिच रास्ते मे ये घटना घटित हुई.