जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धतकीडीह इलाके मे रोड नंबर आठ मे नशेड़ी गैंग ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया, हलाकि गोली किसी को लगने की सुचना नहीं है, पुलिस मौके पर पहूंचकर तफ्तीश शुरू कर चुकी है. बताया जाता है की गोली कांग्रेस नेता मोहम्मद इक़बाल पर चलाने का प्रयास किया गया था लेकिन इसमें अपराधी सफल नहीं हुए, जानकारी के मुताबिक जुआड़ी गैंग के द्वारा वरचस्व स्थापित करने हेतु गोली चलाई गई है, घटना की सुचना मिलते ही डीएसपी अनिमेष गुप्ता एवं बिस्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहँची और तफ्तीश मे जुट गई, वैसे आज ही शहर मे नये एसएसपी ने कमान संभाला है और अपराधियों ने चंद घंटो के भीतर गोली चालन की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.