राष्ट्रपति पुरस्कृत संध्या प्रधान ने फिर दिखाया कमाल अपने विद्यालय को पहुँचाया राष्ट्रीय स्तर पर जिले के एकमात विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, आदित्यपुर

Spread the love

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
शहरी माध्यमिक विद्यालय
राष्ट्रीय स्तर के हेतु चयनित
कैटेगरी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
राष्ट्रीय स्तर के लिए झारखण्ड से ओवर ऑल कैटेगरी के लिए 20 विद्यालय में से जिला सरायकेला-
-खरसावाँ के विद्यालय के रूप में चयनित

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु राज्य स्तर से 26 विद्यालय का चयन किया गया जिसमें 20 विद्यालय ओवरऑल कैटेगरी में एवं 6 विद्यालय सब कैटेगरी में चयनित है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी सरायकेला खरसावां जिला के एकमात्र विद्यालय है जिसे शहरी माध्यमिक विद्यालय कैटेगरी में ओवरल 110 अंक प्राप्त हुआ, तथा एक सौ पर्सेंट के साथ राष्ट्रीय स्तर में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान ने कहा इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार, शिक्षक शिक्षिकाएं, बाल संसद अभिभावक, पदाधिकारी, प्रिंट मीडिया कर्मी एवं बहुत सारे एनजीओ जिनके सीएसआर के तहत स्वच्छता का कार्यक्रम है हमेशा सहयोग देते आ रहे हैं, सभी के संयुक्त सहयोग से संभव हो पाया है। इस सफलता के लिए जिसको एवं बहुत सारे एनजीओ साथ दिए हैं आगे की उपलब्धि के लिए सभी से साथ एवं शुभेच्छा अपेक्षित है, उम्मीद की जाती है राष्ट्रीय स्तर से भी विद्यालय अपना स्थान सुनिश्चित कर पाएगा

चयन की श्रेणी
एकमात्र

(i) पेयजल, वाटर-हरवेस्टिंग – 100%
(ii) शौचालय बालक, बालिका, दिव्यांग – 100%
(iiii) विद्यालय परिसर
(i) व्यवहार परिवर्त्तन
कक्षा, शौचालय, का साफ-सफाई – 100/-
एवं क्षमता निर्माण 2-100%.
(V) स्वच्छता के सभी नियम का अनुपालन – 100%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *