झारखण्ड राज्य ने बुधवार को नौ आई. पी. एस का ट्रांसफर किया गया, जमशेदपुर के नये एसएसपी के रूप मे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को नियुक्त किया गया है, उम्मीद है की वे गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे, वैसे जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम. तमिल. वनन का प्रमोसन सी. आई. डी, डी. आई. जी के रूप मे किया गया है, वैसे आई. पी. एस प्रभात कुमार के लिए जमशेदपुर नया जिला नहीं है, वर्ष 2017 मे वे अपनी सेवा जमशेदपुर मे नगर पुलिस अधीक्षक के रूप मे दे चुके हैँ और उनका काफ़ी बेहतर अनुभव इस शहर मे रहा है.
