चालियामा गांव का 10 वर्षीय बिट्टू खंडायत 11 जुलाई से गायब, अत्यंत खोजबीन के बाद भी नहीं मिला बिट्टू, माता पिता ने थाने में की शिकायत दर्ज

Spread the love

राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत चालियामा गांव में 10 वर्षीय बिट्टू खानदायत के गुमशुदगी की खबर से पूरा गांव अचंभित है। जिसके लिए बुधवार को चालियामा ग्रामसभा की गई। वहीं बिट्टू खंडायत के पिता स्वपन खंडआयत ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई। जहां पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू,नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपमुखिया ,ग्राम प्रधान और ग्रामीण भी उपस्थित थे ।जिसके बाद स्वपन खंडायत ने अपने 10 वर्षीय बेटे बिट्टू खंडायत की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराया। बता दें कि स्वपन खंडायत के तीन बेटे हैं। जिसमें से बड़ा बेटा बिट्टू खंडायत है।बिट्टू की माँ ने बताया कि 11 जुलाई सोमवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे तालाब से नाहा कर घर आया ।उसके लिए खाना भी परोस रखा था।बिट्टू ने कहा मैं थोड़ी देर में खाऊंगा।और यह कह कर घर के नजदीक दुकान की ओर गया। और वापस नही लौटा।जब शाम होने को आई और बिट्टू नही लौटा तो माता पिता ने पूरे गांव में खोजबीन शुरू कर दी।फिर अपने सभी रिश्तेदारों के घर भी खोजबीन की ।लेकिन कुछ पता नही चल पाया।दूसरे दिन भी खोजबीन की लेकिन बिट्टू का कुछ पता नही चल पाया।अन्ततः मंगलवार को चालियामा गांव में बैठक कर इस सम्बंध में विचार विमर्श किया गया।वहीं ग्रामीण भी अचंभित है कि आखिर 10 वर्षीय बालक कहाँ चला गया।वहीं बैठक के बाद माता पिता ने राजनगर थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत कर दी है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *