कुचाई पुराना चौक के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के बिजार गांव निवासी सोराई मुंडा अपने दो पहिया वाहन से कुचाई आया हुआ था। घर वापस जाने के क्रम में कुचाई के पुराना चौक के समीप एक ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिससे सोराई मुंडा जमीन पर गिर पड़े। ट्रैक्टर से लगने के कारण उनका एक पैर टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कुचाई सीएचसी लाया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया।