जमशेदपुर: बकरीद को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर के बाजारें सज चुकी हैं। कोरोना के चलते बकरीद का त्यौहार बीते दो सालों से फीका नजर आ रहा था। लेकिन इस बार बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड में आज सजी बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। बकरीद के त्यौहार में सबकी नजरें बकरों पर टिकी होती हैं कौन सा बकरा सबसे ज्यादा कीमत का बिका इसमें लोगों की खास दिलचस्पी रहती है।