खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत चुरगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार की ओर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कूल पुरुष वर्ग में 72 व 40 प्लस के 4 टीम जबकि किन्नरों का 2 टीम हिस्सा लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, समाजसेवी सिकंदर जामुदा शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किक मारकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपनी कैरियर बना सकते हैं। खिलाड़ी हमेशा अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी। इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राज रंग एफसी चाईबासा व बॉयज क्लब सीकेपी के बीच खेला गया। जिसमें राज रंग एफसी की टीम एक गोल से विजेता रही। विजेता टीम को 65 हजार रुपए व विजेता टीम सीकेपी को 45 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर रहे गैलियांलोहार एफसी की टीम को 30 हजार रुपए व श्याम ब्रदर्स सीकेपी की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। जबकि पांचों में से लेकर नौवी स्थान पर रहे टीमों को 10-10 हजार रुपए देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का फाइनल मैच दोपाई मुखिया व एक्स आर्मी सीकेपी के बीच खेला गया। जिसमें दोपाई मुखिया की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 6 हजार व उपविजेता रहे एक्स आर्मी सीकेपी की टीम को 5 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। सबसे दिलचस्प मुकाबला किन्नरों का फाइनल मैच देखने को मिला। जिसमें जमशेदपुर एफसी व चाईबासा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमो�