

(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नगर महामंत्री सुमित चौधरी को नोरोडीह निवासी बजरंग मुखी के बीमार होने की जानकारी मिली। बजरंग मुखी प्रतिदिन दैनिक मजदूरी करने वाला अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य है। जानकारी मिलने पर बजरंग मुखी के घर जाने पर पता चला कि पिछले चार-पांच महीने से काफी बीमार है और कई समस्या से जूझ रहा है । जिसका समुचित इलाज वह नहीं करवा पा रहा है। जानकारी मिलते ही सुमित चौधरी ने अपने सहयोगी बद्रीनारायण दरोगा ,ललन सिंह, शिवा मुखी के साथ बजरंग मुखी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के दौरान इससे रक्त भी चढ़ाने की जरूरत पड़ी और इसका आगे का इलाज भी शुरू हुआ। ज्ञात हो कि पूर्व में भी सुमित चौधरी और उनकी टीम के द्वारा एक लावारिस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती के दौरान काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। जिसका उपायुक्त महोदय ने भी संज्ञान लिया था और सुमित चौधरी और उनकी टीम को अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया गया था ।