चांडिल। विधायक सविता महतो ने निमडीह प्रखंड में विधायक निधि से निर्मित चार योजनाओं का उद्घाटन विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने चालियामा में नवकुंज से सोना मांझी की घर की और चार सौ फीट पीसीसी लगभग सात लाख रुपया, घुटीयाडीह में आरसीसी पुल से वृंदावन सिंह के घर तक चार सौ फीट पीसीसी 7 लाख 16 हजार 7 सौ रुपए, लाकड़ी टोला तिलाईटांड में इंद्रजीत मांझी के निजी तालाब का जीर्णोद्धार 7 लाख 98 हजार 5 सौ रुपए व मुडू में चार सौ फीट पीसीसी 6 लाख 40 हजार 7 सौ रुपए की लागत से निर्माण कराया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को मांग को देखते हुए सभी विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो,20 सूत्री हरे कृष्ण सिंह सरदार, संकर सिंह सरदार, हरिपदो महतो, पोद्दो सिंह सुभाष, शिबु महतो राज कुमार कुम्हार,सचिन महतो, सुजीत सिंह, अशोक कुमार महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।