जमशेदपुर:जमीन मालिक मोहमद अब्रारुल हक नें आज अपने जमीन को लेकर बोड़ाम प्रखंड के सीओ और थाना प्रभारी से मिलें और शिकायत किया…कहा हमारे मिर्जाडीह के जमीन को अबैध तरीके से कुछ लोगो के द्वारा जबरन बेचा जा रहा हैं।
जमीन मालिक मोहमद अब्रारुल हक नें कहा की हमारे पिताजी स्व. मोहमद इनामूल हक के नाम से लगभग 41बीघा जमीन मिर्जाडीह मे हैं,और उस जमीन को भू माफिया द्वारा अबैध रूप से बेचा जा रहा हैं इस मामले को लेकर सीओ बोड़ाम थाना प्रभारी से मिले और लिखित शिकायत किया हूँ।
वहीं इस मामले में सामाजिक महिला पिंकी महंती नें कहा की मोहमद अब्रारुल हक के जमीन को अबैध तरीके से बेचा जा रहा हैं,पीड़ित ब्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए।