जमशेदपुर: साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल नायक ने मानगो बस स्टैंड के पलंग मार्केट के सामने नो पार्किंग में खड़े 6 बसों का ऑनलाइन चालान काट दिया। आपको बता दे आए दिन बस चालकों द्वारा नो पार्किंग में बस को खड़ा कर दिया जाता था जिस कारण जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। विगत दिनों इस मामले को लेकर चमकता भारत में खबर चलाई गई जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नो पार्किंग में खड़े बसों का चालान काटा है।