सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के चोगा स्थित शहीद अजीत धनंजय महतो विद्दानिकेतन में बुधवार को नटराज कला केन्द्र चोगा एवं शहीद अजीत धनंजय महतो विद्दानिकेतन चोगा द्वारा संयुक्त रुप से करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि यूपीएससी के सफल छात्र विकास महतो शामिल हुई।इस दौरान 2022 के मैट्रिक परीक्षा में टाॅप टेन के छात्रों को सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि विकास महतो ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जिवन एक संघर्षशील होती है,विद्यार्थीयों को जबतक सफलता नहीं मिलती है तबतक संघर्ष करते रहें।उन्होंने कहा कि यहां पर टैलेंट की कमी नही है,सिर्फ गाइडलाइन की कमी है।यहां के छात्रों को भी अच्छी गाइडलाइन मिलने पर अच्छे अच्छे जगह पर अपनी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकते है।इस मौके पर नरेन्द्र नरायण,राजकुमार महतो,कमलाकांत महतो,विजय कुमार महतो,ठाकुरदास महतो,रंजीता महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।