जमशेदपुर पुलिस द्वारा परसुडीह थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04/07/2022 को किताडीह गड़ीवानपट्टी में अपराधकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति पर फायरिंग किए जाने की घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी 1. मो0 शानवाज उर्फ सोनु उर्फ गांजा 2. अली अकबर उर्फ लल्ला एवं 3. बंटी चौधरी उर्फ हवागरम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटनास्थल से एक पीतल का खोखा (पिलेट) बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तों का रहा है अपराधिक इतिहास। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर की उपस्थिति में प्रेसवार्ता कर दी गई विस्तृत जानकारी।