जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड में पीसीआर 1 ने 4 मवेशी और एक बछड़े को किया बरामद। बताया गया की कुछ लड़कों द्वारा मवेशियों को पैदल ही लेकर ले जाया जा रहा था। पीसीआर को देखते ही लड़के मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए। मवेशियों को आजादनगर थाना में रखा गया है।