खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती मनाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले शख्स थे, जिन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। और इस कारण वे जेल गए थे। उनका मानना था कि इससे देश की अखंडता को धक्का लगेगा और यह देश की एकता में बाधक होगा। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सारंगी, प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन, नगर अध्यक्ष नयन नायक, लादूराम हेम्ब्रम, मुन्ना कुमार दे, विकास सरदार, दीपू पांडे, विजय बोदरा आदि उपस्थित थे।