रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
रांची-टाटा रोड पर बुंडू अनुमंडल कार्यालय के निकट एक बाइक के हाइड्रा से टकरा जाने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम लगभग सात बजे की है। बताया जाता है कि तमाड़ के डिंबूजर्दा गांव निवासी मनोज महतो एवं शरमाली गांव निवासी अश्विनी कुमार महतो बाइक ( नं-जेएच-05एएच-6371) पर रांची की ओर जा रहे थे। बाइक के आगे चल रहा एक हाइड्रा वाहन अचानक मुडने लगा और बाइक हाइड्रा से टकरा गया। घायलों को एनएचआई एंबुलेंस द्वारा बुंडू अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।