जमशेदपुर: बकरीद त्यौहार को लेकर वन विभाग के कांफ्रेंस हॉल में शांति समिति की बैठक, एसडीओ और एडीएम समेत चार थाना प्रभारी रहे मौजूद

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर में बकरीद त्यौहार को लेकर वन विभाग के कांफ्रेंस हॉल में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान कई अधिकारी और चार थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में एसडीओ, एडीएम, डीएसपी, आजादनगर थाना प्रभारी, उलीडीह थाना प्रभारी, मानगो थाना प्रभारी और एमजीएम थाना प्रभारी उपस्थित थे।

दरअसल, 9 जुलाई को पूरे देश में बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसको लेकर शांती बैठक बुलाई गई। अधिकारियों ने लोगों से बात की और कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर सभी धर्मों के लोगों को अपना-अपना त्यौहार मनाने का हक है। जिसपर प्रशासन नें बकरीद के त्यौहार को शांति पुर्वक मनानें और आपसी भाई चारा बना कर रखनें की भी अपिल की है।

बैठक में त्यौहार पर शांति बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किसी तरह के अफवाह और सोशल मीडिया पर गलत मैसेज और गलत वीडियो शेयर करनें से मना किया गया है। वहीं बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा यदि किसी भी प्रकार की घटनाएं सामने आती है, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *