रविवार को सामाजिक संस्था अंत्योदय ‘Rearing the rare’ के द्वारा पटमदा प्रखंड के सारी पंचायत के चीटामटिया,महुलडीह और टूरीकोचा नामक सबर ग्रामों में संस्था के अहम सदस्य श्री शत्रुघ्न दुबे जी का जन्मदिवस “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया गया

Spread the love

रविवार को सामाजिक संस्था अंत्योदय ‘Rearing the rare’ के द्वारा पटमदा प्रखंड के सारी पंचायत के चीटामटिया,महुलडीह और टूरीकोचा नामक सबर ग्रामों में संस्था के अहम सदस्य श्री शत्रुघ्न दुबे जी का जन्मदिवस “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया गया..सर्वप्रथम जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक फलदायी वृक्ष आम का रोपण किया गया..इस वृक्ष को गाँव के ही हरि सबर के परिवार ने गोद लिया..तत्पश्चात सदस्यों ने गाँवों के सभी प्रमुख चौक-चौराहों व जलाशयों के समीप स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाए जिसमें चित्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया है. सदस्यों ने बताया की किसप्रकार हम सभी स्वच्छ जीवनशैली अपना बीमारियों से बच सकते हैं..इसके बाद संस्था ने सभी ग्रामवासियों को नहाने का साबुन,कपड़ा धोने का साबुन व नेल कटर(nail cutter) का वितरण किया गया…अंत में सभी ग्रामवासियों ने यह प्रण लिया की वे अब स्वच्छ जीवनशैली अपनाएंगे
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा व अन्य सदस्य हरिओम, अंकित, शत्रुघ्न, सोनू, अमन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *